पूर्व पार्षद के यहां हुई चोरी के आभूषण व कारतूस बरामद

उज्जैन। बहुचर्चित गुड्डू कलीम हत्याकांड में घटनास्थल से चोरी की वारदात होना सामने आया था। पुलिस ने जांच के बाद दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया था। रिमांड पर पूछताछ के बाद बीती रात पुलिस ने मामले का खुलासा किया। आरोपियों से शाजापुर में छुपाकर रखे गए लाखों के आभूषण के साथ बंदूक के कारतूस बरामद किए।

नीलगंगा थाना क्षेत्र के वजीर पार्क कालोनी में पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ कलीम पिता वजीर खान 60 साल की 11 अक्टूबर को उसके निवास पर सुबह 04.30 से 5 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सिर में गोली मारकर सोते समय हत्या कर दी गई थी। हत्या में शामिल परिवार के लोगों को गिरफ्तार करने के बाद घटनास्थल को पुलिस द्वारा सुरक्षित किया गया था। हत्याकांड की जांच शुरू की गई थी कुछ दिन पहले घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया तो सुरक्षित किए गए मकान में चोरी होना सामने आया। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया तो मृतक का भतीजा जमाई जम्मू उर्फ नसरूददीन शेख निवासी मऊपुरा शाजापुर एवं मृतक के भतीजे परवेज खान निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन द्वारा अनाधिकृत रूप से खिङकी तोडक़र चोरी किया जाना सामने आया। दोनों से पूछताछ की गई जिस पर आरोपी जम्मू के सूटकेस में आरोपी आसिफ उर्फ मिंटू का लायसेंस एवं अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए।

ऐसी स्थिति में घटनास्थल को खिङकी के रास्ते से घुसने व घटनास्थल से चोरी करने की घटना में थाना प्रभारी विवेक कनोडिया द्वारा स्वयं फरियादी बनकर चोरी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। जानकारी सामने आई कि मकान से कारतूस, आभूषण और कीमती सामान चोरी किया गया था। जिसे जम्मू के घर शाजापुर में छिपा कर रखा गया है।

 

यह सामग्री बरामद की पुलिस ने

शनिवार को पुलिस दोनों को शाजापुर लेकर पहुंची जहां से चोरी किया गया सामान रानी हार सेट 135 ग्राम, सोने का हार 25 ग्राम, आर्टफीशियल सोने के झुमके 37 ग्राम, सोने की चैन 8 ग्राम, सोने का पेंडल 8 ग्राम, एक सोने जैसी दिखने वाली चैन तथा एक जोड़ बाली करीबन 97 ग्राम, सोने जैसी धातु के एक जोड़ लेडीज कड़े, 69 ग्राम, 7000 रुपये नगदी राशि, एक सोने का कड़ा, बजनी 15 ग्राम, सोने की लोंग, चांदी के दो बिस्किट 1240 ग्राम, चांदी की दो अगूंठी, 34 कारतूस कीमत, गोल्डन चैन वाली घङी, रोलेक्स कंपनी की घड़ी 2, एक अन्य कंपनी की घड़ी, दो घड़ी लेडीज व जैन्टस, पांच घड़ी के बेंड, चाबियां और और परवेज खान पिता अब्दुल रसीद निवासी कोट मोहल्ला थाना महाकाल से 5000 रुपये नगदी राशि कुल 22 लाख 15000 रुपए का मश्रुका जब्त किया गया। दोनों आरोपियों का रविवार को रिमांड खत्म होने पर जेल भेज दिया गया।

Next Post

भगवान श्रीराम जी के चरित्र को जीवन में उतारने से जीवन सुन्दर होगा: राजन जी महाराज

Sun Oct 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीराम कथा के छठवे दिन अयोध्या कांड के कैकई-मंथरा एवं श्रीराम-केवट के बीच का संवाद का वर्णन किये जहां हजारों की संख्या में मौजूद श्रोता भक्ति में लीन रहे, आज अपार संख्या में श्रोतागण कथा का श्रवण […]

You May Like

मनोरंजन