10वीं व 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार लाने किया संवाद

प्रभारी सहायक आयुक्त ने पालक एवं शिक्षको सेे किया संवाद

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 29 नवम्बर। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार करने के लिए छात्रों के पालकों के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रभारी राजेश राम गुप्ता ने संवाद किया। इस दौरान शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने सुझाव भी मांगा है। जहां अलगी संवाद बैठक 5 दिसम्बर को फिर से होगी।

कलेक्टर द्वारा प्राप्त निर्देश के पालन में एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मार्गदर्शन में पालक शिक्षक संवाद आयोजित किया गया। उक्त संवाद में सभी शिक्षक भी मौजूद रहे। अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के संबंध में पालक साथी जन को सभी छात्राओं का परीक्षा परिणाम दिखाया गया एवं परीक्षा उत्तर पुस्तिका का भी अवलोकन पालक साथी जन द्वारा अपने-अपने बच्चों का किया गया। जिसके पश्चात सभी पालक साथी से छात्राओं के गुणवत्ता सुधार के संबंध में सुझाव मांगा गया एवं शिक्षक साथी जन द्वारा भी छात्राओं के संबंध में पालक साथी जन से चर्चा की गई। साथ ही 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए भी सभी पालक साथी से संवाद किया गया। संस्था प्रभारी द्वारा सभी पालक साथी जन से अनुरोध किया गया कि छात्राएं की उपस्थिति संस्था में शतप्रतिशत रहना अनिवार्य है। जिसमें सभी पालक साथी जन का सहयोग आवश्यक है। अंत में यह भी बताया गया कि सभी पालक साथी के राय से हर माह के 5 तारीख को पालक शिक्षक संवाद बैठक आयोजित किए जाने के लिए तिथि निर्धारित की गई।

Next Post

50 एकड़ में बनेगा जिला जेल डीएम करेंगे भूमि की तलाश

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विधायक के पत्र पर म.प्र. हाउसिंग बोर्ड ने मांगी जानकारी नवभारत न्यूज सिंगरौली 29 नवम्बर। सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के पत्र को संज्ञान में लेते हुये म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल भोपाल व जेल मुख्यालय […]

You May Like