ओंकारेश्वर
इच्छापुर इंदौर मार्ग पर मोटका पुल पर से भारी वाहनों पर निकलने के लिए बंदिश है।
इसके बावजूद अनेक वाहन पुल पर से निकल रहे हैं जबकि पुल लगभग 100 साल पुराना पुल है और कमजोर अवस्था में है।
इसलिए कभी भी घटना दुर्घटना हो सकती है प्रशासन द्वारा भारी वाहनों पर रोक लगाई हुई है किंतु रात-बिरात में भारी वाहन अभी भी निकल रहे हैं नायब तहसीलदार राजन सस्तिया ने बताया कि
गत रात्रि को वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर पुल से निकलने वाले भारी वाहनों पर चालानी कारवाही करी 16,17 भारी वाहनों से करीब 25,26हजार रूपये वसूल किये गए इस अवसर पर मान्धाता थाने टी आई अनोखा सिँह सिंधिया व अमला भी था।
आगे भी कारवाही चलती रहेगी
बड़े वाहनों के कारण आये दिन जाम की स्थिति भी बन जाती है