चेन्नई, 29 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में गुरुवार देर रात एक भीषण घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गयी।
यह घटना अविनाशीपालयम के पास पोंगलूर-सेमलाई कौंडमपालयम गांव में हुयी और हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।
मृतकों की पहचान किसान दंपत्ति देवासिगमानी, उनकी पत्नी अमलाथल और उनके बेटे सेंथिलकुमार के रूप में की गई। ये सभी कोयंबटूर में रह रहे थे, लेकिन एक समारोह के लिए अपने पैतृक घर आए थे।
पुलिस जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह फायदे के लिए हत्या थी या इसमें कोई पुरानी दुश्मनी शामिल थी।