शिवपुरी, 03 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय के समीप ग्वालियर-देवास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए विशेष ऊंचे कॉरिडोर मार्ग पर आज एक महत्वपूर्ण वन्य प्राणी तेंदुए का शव बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खूबत घाटी के पास प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भूराखों के सामने यह तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है। यह माधव राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्र है। जहां से ग्वालियर देवास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरा है। तेंदुआ संभवत किसी तरह जंगल से इस पर आ गया और किसी गाड़ी की चपेट में आ गया होगा। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।