मुंबई 29 नवंबर (वार्ता) विश्व बाजार के मिलजुल रुख के बीच स्थानीय स्तर पर नीचे भाव पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने करीब एक प्रतिशत की छलांग लगाई।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 759.05 अंक उछलकर 79,802.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 216.95 अंक के तेजी के साथ 24,131.10 अंक हो गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.31 प्रतिशत मजबूत होकर 46,070.85 अंक और स्मॉलकैप 0.76 चढ़कर 55,199.86 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान बीएसई में कुल 4050 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2347 में लिवाली जबकि 1606 में बिकवाली हुई वहीं 97 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 43 कंपनियों में तेजी जबकि अन्य सात में गिरावट रही।
बीएसई के सभी 21 समूहों का रुझान सकारात्मक रहा। इससे कमोडिटीज 1.04, ऊर्जा 1.09, हेल्थकेयर 2.05, दूरसंचार 1.53, यूटिलिटीज 1.46, तेल एवं गैस 1.01 और टेक समूह के शेयर 1.02 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07 और जापान का निक्केई 0.37 प्रतिशत गिर गया जबकि जर्मनी का डेक्स 0.03, हांगकांग का हैंगसैंग 0.29 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.93 प्रतिशत चढ़ गया।