डब्ल्यूपीएल 2025 के लिये 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी छोटी नीलामी

मुंबई (वार्ता) महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 सत्र के लिये छोटी नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी और इस बार टीम बनाने के लिए पांचों फ्रैंचाइजी के पास इस वर्ष 15 करोड़ रूपये का बजट होगा।

छोटी नीलामी में इंग्‍लैंड की कप्‍तान हेदर नाइट, न्‍यूजीलैंड की तेज गेंदबाज लिया ताहुहु, वेस्‍टइंडीज की ऑलराउंडर ड्रिएंड्रा डॉटिन कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय नाम है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में स्‍नेह राणा, लेग स्पिनर पूनम यादव और बल्‍लेबाज वेदा कृष्‍णमूर्ति पर नजर होंगी।

पिछले दो सत्र से दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी मेग लैनिंग के पास है और इनके पास सबसे छोटा 2.5 करोड़ का बजट है। वहीं गुजरात जायंट्स के पास सबसे अधिक 4.4 करोड़ रूपये का पर्स है। उन्‍होंने अपनी टीम से सात खिलाड़ी बाहर किया हैं और वे नई टीम बनाने गये। मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पास भारत की उप्‍तान स्‍मृति मांधना और न्‍यूजीलैंड की टी-20 विश्‍व कप विजेता कप्‍तान सोफी डिवाइन हैं, उन्‍होंने भी सात खिलाड़ी रिलीज किए हैं। आरसीबी के पास 3.25 करोड़ का बजट है।

नवंबर की शुरुआत में प्री-सीजन ट्रेड विंडो में एकमात्र खिलाड़ी डैनी व्‍याट ही एक मात्र खिलाड़ी रही जो ट्रांसफर हुई, जहां आरसीबी ने उनको कैश ट्रेड में यूपी वारियर्स से लिया। पिछले सीजन चौथे स्‍थान पर रही यूपी वारियर्स के लिए व्‍याट एक भी मैच नहीं खेला।

तीसरे सत्र में पांच टीम फरवरी-मार्च 2025 के बीच तीन सप्‍ताह में खेलेंगी। जबकि 2026 में जनवरी-फरवरी में टूर्नामेंट होगा।

Next Post

यूपी योद्धाज ने रोमांचक मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-29 से हराया

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नोएडा, (वार्ता) मेजबान यूपी योद्धाज ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में रिवेंज वीक के तहत गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन के 81वें मैच में दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स 33-29 […]

You May Like