दुकानों और वकील चेंबर्स के बोर्ड हों एक जैसेः आयुक्त

निगम मार्केट की दुकानों के एकरूपता कार्यों का निरीक्षण

इंदौर: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा जिला कोर्ट रोड में निगम मार्केट की दुकानों में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, जोनल अधिकारी धीरेन्द्र बायस एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे.आयुक्त श्री वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कोर्ट रोड पर स्थित निगम मार्केट दुकानों के रिपेयरिंग, पेंटिंग कार्य, दुकानों, वकीलों के चेंबर एवं मार्केट की एकरूपता बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए.

उन्होंने विशेष रूप से निगम मार्केट में स्थित दुकानों पर लगने वाले बोर्ड और वकील चेम्बर्स के बोर्ड की डिज़ाइन और आकार में एकरूपता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही, आयुक्त श्री वर्मा द्वारा जिला कोर्ट रोड किनारे स्थित विद्युत पोल पर अनाधिकृत रूप से लगी इंटरनेट और टीवी केबल्स को हटाने के कार्य का भी अवलोकन किया और दिशा निर्देश दिए गए.

Next Post

अब पटवारी और जयवर्धन भी हिंदुत्व की राह पर!

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भले ही मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते रहे हैं, लेकिन उनके बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की राह इस मामले में पिता से अलग […]

You May Like