दिल्ली को स्वच्छ व सुंदर बनाने में योगदान दें: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सब मिलकर सफ़ाईकर्मियों को सम्मान दें और अपनी दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।

श्री केजरीवाल बुधवार को अपने इलाके के सफाई कर्मचारियों को आवास पर मुकाकात के दौरान उनके योगदान की सराहना की और उनकी ज़िंदगी को और आसान बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मेहनत का आदर करना हम सबका कर्तव्य है। दिल्ली की जनता से अपील है कि आप सब भी अपने घर के आसपास के सफ़ाईकर्मी को छुट्टी वाले दिन अपने घर चाय पर बुलाएं, उनसे सुख-दुख की बात करें। उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।

उन्होंने कहा कि वह भी आम परिवार से आते हैं इसलिए हमें पता है कि एक आम आदमी के घर में सबसे बड़ी समस्या क्या होती है। सबसे बड़ी समस्या है, घर चलाना। आमदनी है नहीं और खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। महंगाई बढ़ती जा रही है। इसलिए हमने सरकार बनते ही सबसे पहले सोचा कि लोगों को महंगाई से कैसे छुटकारा दिलाएं। हमने बिजली पानी मुफ्त कर दी।

श्री केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर भी बहुत गरीब परिवार में पैदा हुए थे। उस समय छुआ-छूत भी बहुत होती थी। बाबा साहब अंबेडकर ने अपनी जिंदगी में सबसे बड़ा यही संदेश दिया था कि अगर हमें अपने बच्चों को आगे बढ़ाना है और अपने समाज को आगे बढ़ाना है तो पढ़ाई पर सबसे ज्यादा जोर देना होगा। हमने भी सबसे ज्यादा जोर पढ़ाई पर दिया। सरकारी स्कूल इतने शानदार बना दिए कि आज कोई यह नहीं कह सकता कि गरीब के बच्चे को गंदी शिक्षा मिल रही है।

 

Next Post

‘बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान की शुरुआत

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 27 नवंबर (वार्ता) देश भर में बाल विवाह खत्म करने और युवा लड़कियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार को ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान शुरू […]

You May Like