*8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज*
शिवपुरी। शिवपुरी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव के दबंग सरपंच और के परिवार वालों ने एक दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने सरपंच सहित उसके परिवार के आठ सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
शिवपुरी जिले के सुभाष पुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में जो कुछ भी हुआ उसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल एक दलित युवक का और उसके मामा के परिवार का इलाके के सरपंच पदम धाकड़ के परिवार के साथ रास्ते और बोरवेल को लेकर पुराना विवाद था.
इस विवाद के चलते आपसी शिकायतों का दौर जारी था. इसी बात से गुस्साए सरपंच और उसके परिवार वालों ने युवक को अकेला घेर कर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया.यह लोग तब तक उसे मारते रहे जब तक उसकी जान नहीं चली गई. पूरी घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं. पुलिस ने सरपंच सहित उसके परिवार के आठ सदस्यों को घटना में आरोपी बनाया है.
इस घटना के जो वीडियो सामने आए हैं उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दलित युवक के ऊपर आरोपी एक के बाद एक लाठियां बरसाते जा रहे हैं. उसे बेरहमी से मारते जा रहे हैं और उन्हें कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. वे साफ कह रहे हैं कि लगा पुलिस को फोन लगा बुला पुलिस को बुला, इतना ही नहीं इन लोगों का मन तब तक नहीं भरा जब तक इस दलित युवक ने लाठियां की मार से दम नहीं तोड़ दिया.
*कांग्रेस ने सरकार को घेरा*
शिवपुरी में दलित की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि एक दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि मध्य प्रदेश में दलित वर्ग सुरक्षित नहीं है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि मप्र दलितों – आदिवासियों की कब्रगाह बन गया है.मप्र में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है.
*दहशत का माहौल*
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और सरपंच और उसके परिवार में खौफ पसरा हुआ है. हालांकि पुलिस ने सरपंच सहित आठ लोगों के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकियों की पुलिस तलाश कर रही है.
*शिवपुरी में परिजन ने थाने में लाश रखकर चक्काजाम किया*
गांव के लोगों ने एनएच-46 पर शव रखकर चक्का जाम किया।बुधवार को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजन शव लेकर शिकायत दर्ज कराने सुभाषपुरा थाना पहुंचे। आरोप लगाया कि पुलिस वक्त पर पहुंचती तो नारद की जान बच सकती थी। परिजन ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की। इसके अलावा पीड़ित परिवार को शस्त्र लाइसेंस, आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। इसके लिए पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है।
इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होने पर परिजन और ग्रामीणों ने 1 घंटे तक चक्का जाम किया। चक्का जाम में पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा भी मौजूद रहे। एसडीएम उमेश कौरव, एडिशनल एसपी संजीव मुले ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन ने चक्का जाम खत्म किया।
*सीएम ने की चार लाख की सहायता राशि देने की घोषणा*
घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतक के परिजन को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा-
इंदरगढ़ में दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक युवक को गंभीर चोट आई, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु होने का समाचार बहुत ही दुःखद है। 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। परिजन को चार लाख रुपए आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।