लोकायुक्त का छापा, तकनीकी शिक्षा विभाग के कर्मचारी रमेश के घर मिली आय से अधिक की सम्पति, जांच जारी.

भोपाल:लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार को वल्लभ भवन में कार्यरत एक शासकीय कर्मचारी के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में स्थित निवास पर छापामार कार्रवाई कर आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच-पड़ताल शुरू की। लोकायुक्त पुलिस किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दे रही है।जानकारी के अनुसार तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी रमेश हिंगोरानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत लोकायुक्त को मिली थी।

लोकयुक्त की छह टीमों ने उनके निवास एवं गांधी नगर स्थित तीन स्कूलों में जांच-पड़ताल शुरू की। लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि गांधीनगर के तीन स्कूलों में भी कुछ दस्तावेज मिले हैं। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सोने-चांदी के जेवर का भी आकलन किया जा रहा है। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
अलसुबह पहुंची टीम
आरोपित शासकीय कर्मचारी रमेश हिंगोरानी के निर्मल नर्सरी, लक्ष्मण नगर कॉलोनी स्थित निवास पर लोकायुक्त टीम अभी भी जांच कर रही है। रमेश के पुत्र के निवास पर भी पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की है। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार सुबह 5:00 बजे बैरागढ़ में दबिश दी। लोकायुक्त के अनुसार घर पर कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं

Next Post

रामपुरा और कामठ गांव को जोड़ने वाला मार्ग तीन महीने से पूरी तरह बंद जवाबदार नहीं दे रहे ध्यान

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बागली: बागली विकासखंड मुख्यालय से महज 11 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य गांव रामपुरा एवं कामठ खेड़ा गांव का सबसे नजदीक संपर्क मार्ग ,रपटा पुलिया टूटने की वजह से विगत 3 महीने से पूरी तरह बंद हो चुका […]

You May Like