अज्ञात वाहन ने कुचला, युवक की मौत

जबलपुर। भेडाघाट थाना अंतर्गत सहजपुर मटर मंडी के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया टक्कर इतनी जोरदार रही कि हादसे में युवक को गंभीर छोटे आ गई जिसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक प्रयाग चड़ार 27 वर्ष निवासी ग्राम सहजपुर ने सूचना दी कि उसके चाचा अवनीश चड़ार 38 वर्ष केा सहजपुर मटर मंडी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिन्हे उपचार के लिए  मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था दैारान उपचार के रात्रि लगभग 10-30 बजे चाचा अवनीश की मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

संविधान दिवस पर जय भीम दलित शक्ति संगठन ने समाजजनों के साथ किया माल्यार्पण

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल/बड़वानी   जय भीम दलित शक्ति संगठन ने समाजजनों के साथ संविधान दिवस पर डॉ.बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,तथा उपस्थित जनों ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए अपने विचार रखे।जय भीम दलित […]

You May Like

मनोरंजन