निगम बजट के दौरान कांग्रेस पार्षद दल के हंगामे पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की प्रतिक्रिया
इंदौर. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज पेश नगर निगम बजट 2024 – 25 के दौरान कांग्रेस पार्षद दल के हंगामे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता विकास विरोधी है, हम आत्मनिर्भर नगर निगम और विजन 2050 के डेवलपमेंट का बजट पेश कर रहे थे, इस दौरान कांग्रेस पार्षद दल ने मीडिया में प्रचार पाने के लिए हंगामा किया. मन में बड़ी वेदना हुई जब देश के लिए शहीद होने वाले जवानों व अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, तब कांग्रेस के नेताओं ने शोर शराबा करके देश के शहीदों का अपमान किया है. कांग्रेस को शहर से जुड़े विषयों एवं विकास कार्यों पर सकारात्मक सुझाव देने चाहिए थे. इंदौर की जनता इस प्रकार की नकारात्मक मानसिकता को लगातार नकारा है.
उन्होंने कहा कि शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सात बार, स्मार्ट सिटी, क्लीन एयर, वाटर प्लस सिटी में नंबर वन की उपलब्धियां प्राप्त की है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर को नया दौर कहते है, इंदौर के बायो प्लांट की प्रशंसा आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त मंत्री द्वारा की जाती है, इंदौर एक के बाद एक नवाचारों से देश में स्थापित हो रहा है और नगर निगम आत्मनिर्भर होने की और अग्रसर है, तो कांग्रेस इसे पचा नहीं पा रही है. शहर हित से जुड़े मुद्दों पर हंगामा करना उनकी संस्कृति रही है.