कई परिवारों को बर्बाद करने वाला नशे का सौदागर गिरफ्तार

दर्ज है दर्जनभर अपराध, 36 नशीले इंजेक्शन जब्त
 
जबलपुर:बेलबाग पुलिस ने गोपाल मंदिर के पास घेराबंदी करते हुए नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से  36 नशीले इंजेक्शन जब्त किए गये।जानकारी के मुताबिक जयंत राय पिता अशोक राय 35 वर्ष निवासी तुलसी मोहल्ला बाई का बगीचा बेलबाग का  गोपाल मंदिर के बाजू वाली गली कुलिया में इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी  के मार्गदर्शन में पुलिस ने घेराबंदी की और धरदबोचा। पालीथीन की तलाशी लेने  36 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन  जप्त किए गये। आरोपी के खिलाफ मप्र ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

नशीले इंजेक्शन के साथ पकडा गया आरोपी जयंत राय के विरूद्ध पूर्व से लगभग 1 दर्जन अपराध दज्र है जिसमें 5 बार नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया है इसके साथ ही अन्य अपराध हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी एक्ट, के दर्ज हैं। बेलबाग थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि  जयंत राय के क्षेत्र में आतंक इतना है कि लोग  सूचना  देने से डरते हैं। जयंत राय ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार को अपने जीवन यापन का जरिया बना लिया है, लोगों को नशे की लत लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर कर उनके जीवन को खतरे में डाले हुये है  जिससे कई परिवार बर्बाद हो रहे  है। नशे की लत के आदी हो जाने के कारण काम पर नहीं जाते जिससे घर के अर्थिक हालात खराब हो चुके है।

Next Post

परिवार के तीन सदस्यों पर जानलेवा हमला

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एफआईआर दर्ज, चारों आरोपी गिरफ्तार जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत इमलिया में कचरा फैंकने की बात पर उपजे विवाद के बाद बदमाशों ने बर्मन परिवार के तीन सदस्यों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने […]

You May Like