एफआईआर दर्ज, चारों आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत इमलिया में कचरा फैंकने की बात पर उपजे विवाद के बाद बदमाशों ने बर्मन परिवार के तीन सदस्यों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि दिपांशु बर्मन 19 वर्ष निवासी इमलिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बहन कचरा फैकने के लिये गयी थी तभी मोहल्ले का ब्रजेश राजपूत बिना किसी बात पर विवाद करने लगा।
ब्रजेश, रब्बू राजपूत, संदीप राजपूत , हुकुम ंिसंह लाठी लेकर आये और रब्बू राजपूत ने दादा कंछेदीलाल के सिर में लाठी से हमला कर दिया। संदीप ने पिता कमलेश के सिर पर हमला किया। बीच बचाव करने पर हुकुम सिंह ने उसके चेहरे पर हमला किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी ब्रजेश सिंह राजपूत 23 वर्ष, रब्बू उर्फ रवि राजपूत 28 वर्ष, संदीप राजपूत 18 वर्ष, हुकुम सिंह 55 वर्ष को को गिरफ्तार कर लिया है।