बिजली एवं खाद्यान्न समस्या को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

महुली के खेल मैदान में दिनभर चला धरना प्रदर्शन

नवभारत न्यूज

सरई 25 नवम्बर। सरई तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली खेल मैदान में अजजा मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीण बिजली के अघोषित कटौती महीनों से जले हुये बिजली ट्रांसफार्मर सहित अन्य बिन्दुओं को लेकर आज दिन सोमवार को धरना प्रदर्शन एवं प्रशासन की नाकामी को लेकर ग्रामीण तीखा हमला करते रहे।

धरना प्रदर्शन में अजजा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष क्षत्रपति सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि डालापीपर स्कूल के पास, बड़ी महुली उत्तरटोला राजभान सिंह के घर के पास सहित अन्य करीब आधा दर्जन ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान महुली के खाद्यान्न व्यवस्था को सुधारने सहित ग्राम पंचायत साजापानी, अमहाटोला के खाद्यान्न वितरण नियमित रूप से कराये जाने, धान की खरीदी में बरका में ही हो इसके अलावा अन्य कई मांगों को लेकर पूरे दिन ग्रामीण महिला-पुरूषों के साथ धरने पर बैठ एमपीईबी एवं खाद्य विभाग को कोसते रहे। अंत में देर शाम नायब तहसीलदार धरनास्थल पहुंच ज्ञापन लिया और आश्वस्त किया कि उचित जो भी मांगे होंगी प्रशासन स्तर से निराकरण कराया जाएगा।

दिन भर चला धरना

आलम यह था कि सुबह 10 बजे से ही महुली सहित आसपास के ग्रामीण धरनास्थल पर एक त्रित होने लगे। जहां देर शाम तक भारी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे थे। इनमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की थी। खाद्यान्न वितरण में भ्रष्टाचार से लोग ज्यादा खफा हैं।

Next Post

परिषद की बैठक में शॉपिंग प्लाजा को लेकर नही बनी आम राय

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पार्षदों ने ठेकेदारों पर निर्माण स्थल पर प्राकलन बोर्ड नहीं लगाने का लगाया आरोप, पीएम आवास परिसर में होगा वृक्षारोपण नवभारत न्यूज सिंगरौली 25 नवम्बर। नगर निगम परिषद की बैठक सोमवार को अध्यक्ष देवेश पाण्डेय की अध्यक्षता […]

You May Like