त्रिवेंद्र पवार का असमय जाना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण : धीरेंद्र प्रताप

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड कांग्रेस की उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र सिंह पवार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका असमय जाना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

श्री धीरेंद्र प्रताप ने यहां जारी बयान में कहा “ त्रिवेंद्र सिंह पवार ने अपनी असाधारण संघर्ष शक्ति से राज्य आंदोलन में अपना बड़ा स्थान बनाया था। जवानी के सारे अच्छे दिन उत्तराखंड राज्य निर्माण में लगाए। यह दुर्भाग्य है कि एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हुआ । इससे भी बड़ा दुर्भाग्य उत्तराखंड का है कि ऐसे असाधारण व्यक्तित्व के धनी त्रिवेंद्र न तो राज्य विधानसभा और ना ही संसद के सदस्य बन सके।”

उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह पवार के निधन पर गहरा दुख और वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से उन्होंने अपना एक परम मित्र, राज्य आंदोलन का महत्वपूर्ण अगुवा और ईमानदारी के प्रतीक नेता को खो दिया है।

Next Post

वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से हुआ

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से हुआ.इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता 76 वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में संम्पन्न होगी। जिसके लिए सोमवार को वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ […]

You May Like