भोपाल, 06 अगस्त (वार्ता) मानसून ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गुजरने के प्रभाव के कारण अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों भारी वर्षा और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम यह बना हुआ है। बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर संभागों में आने वाले जिले में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। इसी तरह चंबल, रीवा, सागर संभाग में आने वाले जिले में कहीं-कहीं वहीं नर्मदापुरम, उज्जैन तथा शहडोल संभाग में आने वाले कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य के सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपूर, शहडोल, मंडला, बालाघाट, मैहर जिले में भारी वर्षा की संभावना है। इन स्थानों पर 64़ 5 से लेकर 11़5़ 5 मिमि वर्षा होने की संभावना है। इन स्थानों को मौसम वैज्ञानिकों ने यलो अलर्ट में रखा हुआ है।
इसी तरह प्रदेश की राजधानी, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीचम, गुना, अशोकनगर शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी तथा पांढुर्णा जिले में भी हल्की वर्षा की संभावना है। इन स्थानों को भी मौसम की गतिविधियों को देखते हुए वैज्ञानिकों ने यलो अलर्ट में रखा है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से नमी आ रही है और इस कारण से प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का क्रम बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल के पास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। अनुमान है कि इसके प्रभाव से कल गुरुवार से अच्छी वर्षा का दौर फिर शुरू होने के आसार हैं।
राजधानी भोपाल में सुबह से मौसम मिजाज मेघमय बना हुआ है। इस बीच थोड़े समय के लिए तेज बारिश हुई। अगले चौबीस घंटों के दौरान आसपास गरज चमक की स्थिति के साथ ही हल्की वर्षा होने का अनुमान है।