भोपाल: वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से हुआ.इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता 76 वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में संम्पन्न होगी। जिसके लिए सोमवार को वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ भोपाल में हुआ। भोपाल की महापौर मालती राय और आयुक्त लोकशिक्षण शिल्पा गुप्ता ने राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
वेस्ट जोन के 6 राज्यों के विजेता प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जिसमें 283 बालिकाएं तथा 240 बालक क्रमशः पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड में सहभागिता कर रहे हैं।
25 नवम्बर को बालिका वर्ग की एवं 27 नवम्बर को बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। वेस्ट जोन प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र गोवा एवं केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव तथा दादर नगर हवेली के प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली चारों टीमें गणतंत्र दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में 24 एवं 25 जनवरी को सहभागिता करेगी।