विजयपुर: विजयपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने चुनाव में हार के बाद दर्द छलका है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी हार की वजह भी बताई। बता दें, कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने रामनिवास रावत को सात हजार से अधिक वोटों से हराया। रावत ने अपनी हार का कारण जातिगत फैक्टर को बताया। विजयपुर में लगभग 70 हजार आदिवासी वोटर हैं और उनका मानना है कि यही आदिवासी वोटर उनकी हार के प्रमुख कारण बने।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस की कोई रणनीति हार के पीछे नहीं थी, बल्कि जातिगत कारणों ने बड़ी भूमिका निभाई। रावत ने अपनी हार के पीछे एक और बड़ा कारण भी बताया। उन्होंने यह कहा कि क्षेत्र की राजनीति में पहले कांग्रेस के किसी अन्य व्यक्ति को पनपने नहीं दिया गया था और जब वे भाजपा में गए तो वहां भी कुछ लोगों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी और उन्होंने भीतरघात किया। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
वहीं, रामनिवास रावत के भीतरघात वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होंने क्या कहा इसकी मुझे जानकारी नहीं है। विजयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की है। कांग्रेस ने वहां झूठ फैलाया। उन्होंने आदिवासी समाज के भाइयों के सामने गलत तथ्य रखें। शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में जीत का इतिहास बनेगा।