पुलिस ने किया चार लाख के जेवर बरामद
इंदौर. एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक नाबालिग को बहकाकर उसके घर से सोने चांदी के जेवर चोरी करवाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब चार लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर भी बरामद किए है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एरोड्रम थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाले फरियादी राकेश राठौर ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके घर से लगातार सोने चांदी के जेवर गायब हो रहे थे. इस पर उन्होंने अपने नाबालिग बेटे के पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाली बात बताई. नाबालिग ने उन्हें बताया था कि उसे घर के पास ही रहने वाला हेमंत उर्फ बंटी गोरानी ब्लैकमेल कर घर से जेवर चोरी करवा रहा है. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी के जेवर स्थानीय व्यापारियों राजू सोनी, रुपेन्द्र उर्फ गुड्डा और एक अन्य राकेश जैन को बेच दिए थे.
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने नवभारत को बताया कि आरोपी बंटी गोरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. उसकी निशानदेही पर तीनों व्यापारियों को भी आरोपी बनाया गया और उनके पास से चोरी किए गए चार लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद कर लिए है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, उनसे अन्य मामलों में भी खुलासा होने की उम्मीद है.