जयपुर पिंक पैंथर्स को बड़े अंतर से हराते हुए अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची दबंग दिल्ली केसी

नोएडा, (वार्ता) दबंग दिल्ली केसी ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 70वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-21 के अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली को 13 मैचों में छठी जीत मिली है। खास बात यह है कि दिल्ली की टीम छह मैचों से अजेय है।

दिल्ली को तालिका में चार स्थान की छलांग दिलाने में आशू मलिक (9) के अलावा डिफेंस से योगेश दहिया (5) का योगदान रहा। नवीन और आशीष मलिक ने भी 4-4 अंक बटोरे। दिल्ली के डिफेंस ने 6 के मुकाबले 13 अंक लेते हुए दो बार जयपुर को आलआउट किया। जयपुर के लिए अर्जुन देसवाल (7) ही कुछ चमक दिखा सके।

तीसरे मिनट में ही मैच का पहला डू ओर डाई रेड आ गया। आशू आए लेकिन सुरजीत ने उन्हें लपक स्कोर 3-1 कर दिया। योगेश ने हालांकि अगली रेड पर देसवाल का शिकार कर हिसाब बराबर किया। फिर नवीन ने अगली डू ओर डाई रेड पर अंकुश को बाहर कर स्कोर 3-3 कर दिया।

इसके बाद जयपुर ने दो अंक के साथ 6-4 की लीड ले ली। दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। रिवाइव होकर आए देसवाल की रेड पर एक डिफेंडर सेल्फ आउट हुआ लेकिन आशीष ने एक खिलाड़ी को रिवाइव करा लिया। 10 मिनट बाद जयपुर 7-5 से आगे थे। इसके बाद योगेश ने नीरज को सुपर टैकल कर स्कोर 7-7 कर दिया।

फिर आशू ने डू ओर डाई रेड पर अभिजीत का शिकार किया और इसी तरह की रेड पर डिफेंस ने देसवाल को लपक दिल्ली को 9-7 की लीड दिला दी। अब जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। आशू एक बार फिर डू ओर डाई रेड पर आए और लकी को शिकार बना लिया।

इसके बाद दिल्ली ने जयपुर को आलआउट कर 14-8 की लीड ले ली। आलइन के बाद दिल्ली ने तीन अंक लेकर फासला दोगुने से अधिक कर लिया। दिल्ली ने 17-9 के स्कोर के साथ पाला बदला। इसके बाद दिल्ली ने लगातार दो अंक लेकर जयपुर को फिर सुपर टैकल की ओर धकेला औऱ फिर इसे अंजाम देकर 24-10 की लीड ले ली।

आलइन के बाद जयपुर ने बेहतर खेल दिखाते हुए तीन के मुकाबले छह अंक लेकर फासला 11 का कर दिया। डिफेंस ने आशू और नवीन को बाहर कर दिया था। दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। 30 मिनट के बाद दिल्ली को 27-16 की लीड मिली हुई थी।

इस बीच दिल्ली ने देसवाल को सुपर टैकल कर स्कोर 29-16 कर दिया। इसके बाद दिल्ली ने और दो अंक के साथ फासला 15 का कर दिया। पांच मिनट बचे थे और दिल्ली को 32-18 की लीड मिली हुई थी। यहां से जयपुर का सफर मुश्किल लग रहा था। अब इस टीम को एक अंक के लिए खेलना था।

जयपुर ने इसके लिए प्रयास शुरू किया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह बड़े फासले को पाट नहीं सकी और 11 मैचों में सीजन की चौथी हार को मजबूर हुए। योगेश ने हाई-5 के साथ इस मैच को अपने लिए यादगार बनाया।

Next Post

वीर सावरकर की असली गाथा बताने का बीड़ा उठाया : रणदीप हुड्डा

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पणजी, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता-निर्देशक रणदीप हुड्डा का कहना है कि उन्हें गुमनाम नायक वीर सावरकर की वास्तविक गाथा को सार्वजनिक चर्चा में लाने का बीड़ा उठाना पड़ा। वीर सावरकर की जीवनी पर आधारित फिल्म स्वातंत्र्य […]

You May Like

मनोरंजन