जम्मू, 30 सितंबर (वार्ता) लीजेंड लीग क्रिकेट (एलएलसी) टूर्नामेंट के मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन अक्टूबर से मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
लीजेंड लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, “हमें जम्मू-कश्मीर खेल परिषद से अनुमति मिल गई है और स्टेडियम में काम जोरों पर चल रहा है। हम जम्मू शहर में तय कार्यक्रम के अनुसार मैच शुरू होने को लेकर उत्साहित हैं।”
श्री रहेजा ने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार तीन अक्टूबर को मणिपाल टाइगर्स और टॉयम हैदराबाद के बीच शाम सात बजे मुकाबला खेला जायेगा। चार अक्टूबर को इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला कोणार्क सूर्यास ओडिशा के साथ अपराह्न तीन बजे से शुरु होगा। मणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात ग्रेट्स के बीच पांच अक्टूटर को अपराह्न तीन मैच खेला जायेगा। टॉयम हैदराबाद बनाम सदर्न सुपरस्टार्स के बीच छह अक्टूबर को, कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम टॉयम के बीच मैच सात अक्टॅबर को और इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात ग्रेट्स के बीच मुकाबला होगा।
एक अधिकारी ने कहा, “लीग ने जम्मू चरण की शुरुआत के लिए सभी प्रोटोकॉल और जरुरी आवश्यकताओं का पूरा पालन किया है।”
उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से टिकट की बिक्री शुरु हो चुकी और इसको लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और लीजेंड्स लीग क्रिकेट जम्मू और श्रीनगर में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच आयोजित करने की उम्मीद कर रहा है। इस बीच खिलाड़ी तय कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने मैचों के लिए जम्मू पहुंचने लगे हैं।