गौ-वंश से भरे पिकअप और डम्पर की टक्कर, तीन मौत

तेज गति से लापरवाही पूर्वक चला रहा था पिकअप, झंडा रिंग रोड बायपास का मामला
छिंदवाड़ा। जिले में गौवंश का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे। पुलिस नकेल कसने में नाकाम है। पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लग रहे है। देहात थाना क्षेत्र के झंडा रिंग रोड में शुक्रवार की तडक़े डम्पर और पिकअप की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में जहां पिकअप में भरे 12 गौ-वंश की मौत हो गई। वही एक गौ-वंश गंभीर रूप से घायल हो गया है। पिकअप से गौ-वंश ले जा रहे तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत गौ-वंश और मृतकों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार आज सुबह 4 से 5 बजे के दरमियान गौ-वंश से भरी पिकअप अमरवाड़ा रिंग रोड से तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान परासिया रिंग से एक रेत से भरा डम्पर आ रहा था। झंडा रिंग रोड के पास दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में पिकअप में भरे 11 गौ-वंश की मौत हो गई। एक गौ-वंश गंभीर घायल हो गया। वही पिकअप ले जा रहे तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत गौ-वंश और मृतकों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। डम्पर चालक का भी इस घटना में चोटें आई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज जारी है।
जिले भर में चांद मवेशियों के अवैध कारोबार का गढ़ बना हुआ है। वही मोहखेड़ भी अछूता नहीं है। इसी तरह पांढुर्ना से बड़चिचोली मार्ग से होते हुए महाराष्ट्र के नागपुर गौवंश पहुंचाया जाता है। पुलिस भी हिन्दू संगठनों के माध्यम से कभी कभार प्रकरण दर्ज कर खुद की पीठ थपथपा लेती है।

Next Post

सोरेन को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह करेगा सुनवाई

Fri May 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने झारखंड में कथित भूमि घोटाले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में तीन माह से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन […]

You May Like

मनोरंजन