ओएफके में नौकरी लगाने के नाम पर 6.50 लाख हड़पे

ग्वारीघाट पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

 

जबलपुर। ओएफके में नौकरी लगाने के नाम पर जालसाज ने 6 लाख 50 हजार रूपए हड़प लिए। पीडि़तों  ने ग्वारीघाट थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच और बयान दर्ज करने के बाद आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया हैं।

पुलिस के मुताबिक अंकित रजक पिता नारायण रजक निवासी पुराना शोभापुर पनेहरा जीसीएफ स्टेट पोस्ट गोकलपुर  ने रामबती बर्मन, सोनू बर्मन, मोना बर्मन की ओएफके में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। सभी अंकित की बातों में आ गए। कुल 6,50,000 रूपये दे दिए लेकिन आज तक उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत थाने में की। जांच में पाया गया कि खमरिया फेक्ट्री में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर रामबत्ती से 1, 30, 000 रूपए, मोना बर्मन से 3, 90, 000 रूपए, सोनू बर्गन से 1, 30, 000 रूपये कुल 6, 50, 000 रूपये की धोखाधड़ी की गई है। जांच के बाद आरोपित अंकित रजक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

Next Post

ग्राहक बनकर पहुंची महिलाएं निकलीं चोर

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नकली जेवर थमाकर असली गोल्ड ले गईं जबलपुर। केंट थाना अंतर्गत सदर स्थित ज्वेलर्स दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची महिलाएं चोर निकलीं। नकली जेवर देकर असली गोल्ड लेकर रफूचक्कर हो गईं। मामले की शिकायत पीडि़त दुकानदार ने […]

You May Like