दो जेसीबी मशीन और दो डंपर जब्त

मुरम का कर रहे थे अवैध उत्खनन

इंदौर: मुरम का अवैध उत्खनन कर रहे दो जेसीबी और दो डम्परों को आबकारी अमले ने कार्रवाई करते हुए जब्त किया है.कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर के मार्गदर्शन और धर्मेन्द्र चौहान उपसंचालक खनिज प्रशासन इंदौर के निर्देशन में इंदौर ज़िले में खनिजो के अवेध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में खनिज अमले द्वारा ग्राम हासलपुर तहसील महू एवं ग्राम मानपुर तहसील महू से खनिज मुरम के अवैध उत्खनन में संलिप्त दो जेसीबी मशीन एवं दो डंपरौ को जप्त कर थाना मानपुर की अभिरक्षा में दिया गया है.

इन सभी वाहनों पर म.प्र. (अवेध खनन ,परिवहन और भंडारण) का निवारण नियम 2022 के तहत् अर्थदंड आरोपित करने की कार्यवाही की जाएगी. इस कार्यवाही में मुख्य रूप से जयदीप नामदेव सहायक खनिज अधिकारी इंदौर और होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे है,

Next Post

पार्षद पति ने ननि स्वास्थ्य निरीक्षक से की मारपीट

Fri Apr 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कर्मचारियों ने घेरा थाना, जमकर हुआ हंगामा    जबलपुर:   जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड में  पार्षद पति ने गर निगम स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। साथी कर्मचारियों […]

You May Like