पार्षद पति ने ननि स्वास्थ्य निरीक्षक से की मारपीट

कर्मचारियों ने घेरा थाना, जमकर हुआ हंगामा
 
 जबलपुर:   जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड में  पार्षद पति ने गर निगम स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। साथी कर्मचारियों ने कामबंद कर हड़ताल शुरू कर दी। जिसके बाद गोरखपुर थाने का घेराव किया गया। कर्मचारी अड़ गए कि पार्षद को माफी मांगनी होगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो एफआईआर होने के साथ वह अनिश्चितकाली हड़ताल पर चले जाएंगे। इसके साथ ही मारपीट की थाने में शिकायत भी हुई लेकिन काफी देर चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो जाने से मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह  जोन क्रमांक 4 में तैनात प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक बालकिशन जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड में साफ-सफाई का जायजा लेने और अधीनस्थों को निर्देश देने पहुंचे थे। उसी दौरान वहां पार्षद पति जय चक्रवर्ती पहुंचा और अभद्रता पर उतारु हो गया। जिसके बाद  प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक के साथ मारपीट करते हुए पार्षद पति ने जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया।  कर्मचारियों ने थाने का घेराव कर पार्षद पति के खिलाफ नारेबाजी की।
घंटों हंगामे के बाद सुलह
स्वास्थ्य अधिकारी संभव अयाची, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी केके दुबे, अनिल बारी, कर्मचारी नेता अमित मेहरा सहित सैकड़ों कर्मचारी थाने पहुंच गए। जिसके बाद थाने में शिकायत करते हुए एफआईआर की मांग की गई। मामले ने तूल पकड़ा तो वरिष्ठ सक्रिय हो गए।  जिसके बाद पार्षद पति और कर्मचारी के बीच समझौता कराया गया जिसके चलते एफआईआर नहीं हो पाई।
वार्ड मेंं पार्षदी चला रहे पार्षद पति
जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड से भाजपा की पार्षद लक्ष्मी चक्रवर्ती हैं, लेकिन पार्षद पति पति जय चक्रवर्ती चला रहे है। आरोप है कि पार्षद पति पूरा काम देखते है। पार्षद लक्ष्मी चक्रवर्ती कभी वार्ड में नहीं दिखती है।

Next Post

तोमर ने दिए 'डायबिटीज' से निपटने के टिप्स

Fri Apr 12 , 2024
शिवपुरी, 12 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज संवाददाताओं और भारतीय जनता पार्टी नेताओं को डायबिटीज से निपटने के टिप्स दिए। श्री तोमर दरअसल आज यहां संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान भाजपा नेता ओम प्रकाश शर्मा वहां पहुंच गए और बताया कि उन्हें […]

You May Like