स्टंटबाज और बाइकर्स नहीं लगाते नंबर प्लेट
जबलपुर: यातायात विभाग द्वारा शहर की सडक़ों पर रोजाना लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जिसमें दो पहिया वाहन चालकों के ऊपर हेलमेट ना लगाना और वाहन चलाते समय उनके पास लाइसेंस, वाहन के कागज ना होने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। वहीं चार पहिया वाहनों के ऊपर भी बिना सीट बेल्ट लगाए और नंबर प्लेट आदि के ऊपर चालान काटा जा रहा है। उसके बावजूद भी शहर की सडक़ों पर बहुत से ऐसे वाहन हैं जो आज भी बिना नंबर प्लेट के दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें खास तौर पर आज के युवा स्टंट और स्पोट्र्स बाइक लेकर घूमते हुए नजर आते हैं। अधिकतर वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं रहती है और यह शहर की सडक़ों और सकरी गलियों में भी हाईवे की रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए नजर आते हैं। जिन पर पुलिस प्रशासन द्वारा शिकंजा नहीं कसा जा रहा है, जिसके कारण इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है।
दोनों इंडिकेटर जलाकर वाहन चलाना बना फैशन
वाहनों में चलते समय दाएं या बाएं मुडऩे के लिए इंडिकेटर जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें पीछे आ रहे वाहनों को यह सूचित हो जाता है कि आगे चल रहे वाहन को किस ओर जाना है, परंतु आज के युवा दोनों ही इंडिकेटर का उपयोग फैशन के लिए करते हैं, वह वाहन चलाते हुए दिनों इंडीकेटर चालू रखते हैं, औऱ सडक़ों पर निकल जाते हैं। जिसके कारण सडक़ों पर चल रहे दूसरे वाहन चालक हमेशा ही असमंजस में रहते हैं और यह दोनों इंडिकेटर चालू होने के कारण कहीं पर भी मुड़ जाते हैं। जिससे दूसरे वाहन चालकों को उनके मुडऩे का पता नहीं नहीं चलता है और ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
इनका कहना है
वाहन चालकों के ऊपर लगातार चेकिंग की जा रही है। बिना नंबर प्लेट वाहनों और स्टंट करने वाले बाइकर्स के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी।
संगीता डमोर
डीएसपी यातायात