ग्वालियर चंबल में भरे जाएंगे नामांकन पत्र, कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ग्वालियर: ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में होगी। इसकी सभी तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने रिटर्निंग अधिकारी कक्ष सहित नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशरू पालन कर नाम निर्देशन की प्रक्रिया सम्पन्न कराएँ। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी कक्ष से 100 मीटर की परिधि, अभ्यर्थियों व उनके प्रस्तावकों की प्रवेश व्यवस्था, नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप प्रदान करने एवं निक्षेप राशि जमा करने के लिये निर्धारित काउण्टर इत्यादि का बारीकी से जायजा लिया।

साथ ही कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में पर्याप्त दिशा सूचक साइनेज व बैनर लगाएँ, जिससे अभ्यर्थी सुविधाजनक तरीके से रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के कार्यालय में पहुँच सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, एआरओ अशोक चैहान व अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

मस्जिदों में पहुंचे नमाजी, नमाज अदाकर गले मिल दी ईद की मुबारकबाद

Fri Apr 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: गुरुवार सुबह 7.30 बजे से 9.15 बजे तक ग्वालियर की 70 मस्जिद, ईदगाहों पर एक साथ ईद की नमाज अदा की गई। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हैं। ऐसे में मस्जिदों में […]

You May Like

मनोरंजन