शिवपुरी में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, महिलाओं ने एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां, 6 लोग घायल

शिवपुरी। जिले के दुल्हई गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद सामने आया है। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठियां चलाई गईं। महिलाओं ने एक-दूसरे को पीटा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में भौंती पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल, दुल्हई गांव में जाटव और लोधी परिवार के बीच घर के बाहर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बिना सीमांकन कराए दोनों पक्ष जमीन पर अपना हक जताते हैं। लोधी पक्षी की ओर से राधा, कोमल और सतीश दोपहर को जमीन पर चारा रख रहे थे, तभी जाटव परिवार से रामकिशन और उसकी मां रेखा आ गए। उन्होंने जमीन नाम कराने के बाद घास रखने को कहा। इस बात पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। गाली-गलौज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। इसके बाद विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया।

*लाठी और डंडे से किया हमला*

घायल लक्ष्मण जाटव ने कहा कि हम तीन पीढ़ी से रह रहे हैं। लोधी समाज ने कुछ समय पहले हमारे घर के पास जमीन खरीदी है। वह हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जाटव ने कहा, ‘शुक्रवार को लोधी समाज से 10-12 लोग आए। लाठी, डंडे और कुल्हाडी से हमला कर दिया। हमले में परिवार के छह लोग घायल हो गए।’ लक्ष्मण ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोग कुछ दिनों पहले घर पर कट्टा लेकर आए थे और जान से मारने की धमकी दी थी।

भौंती थाना पुलिस ने लाखन जाटव की शिकायत पर सतीश, अजय, कामशरण, धर्मेंद्र, राधा और कोमल लोधी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, अजय लोधी की शिकायत पर रामकिशन, लक्ष्मण, शंकर, मोहर सिंह और संपत जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Next Post

सरकारी अस्पतालों के निजीकरण को लेकर पानसेमल तहसील कार्यालय में आदिवासी मुक्ति संगठन द्वारा सौंपा ज्ञापन

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल/बड़वानी पानसेमल तहसील कार्यालय में आदिवासी संगठन द्वारा राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार राजाराम रानाडे को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे अस्पतालो के निजीकरण को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया है।आपको बता दें कि सरकार ने शासकीय अस्पतालों […]

You May Like