विक्रम उद्योगपुरी बना सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया सम्मानित

 

भोपाल : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विक्रम उद्योगपुरी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क बनने का गौरव प्राप्त किया है।

यह प्रतिष्ठित सम्मान फिक्की (FICCI) द्वारा शुरू किए गए ‘स्वच्छ औद्योगिक पार्क’ अभियान के तहत दिया जा रहा है। इसके तहत केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 21 नवंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित पुरस्कार समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया ।

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ यह सम्मान ग्रहण किया । यह पुरस्कार न केवल सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाने वाला है, बल्कि विक्रम उद्योगपुरी को एक ऐसे आदर्श के रूप में स्थापित करेगा, जिसका अनुसरण अन्य औद्योगिक क्षेत्र करेंगे

Next Post

सिवनी से बस के जरिए आई गांजे की खेप पकड़ाई 

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। बरगी पुलिस ने एन एच 34 रेस्ट एरिया बस स्टाप के पास घेराबंदी करते हुए सिवनी से बस के जरिए गांजे की खेप लाने वाले तस्कर को रंगे हाथों धरदबोचा। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से […]

You May Like