सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वालों पर कसा शिकंजा 

अवैध शराब के साथ तीन आरोपी पकड़ाए

भोपाल, 20 अक्टूबर. अहाते बंद होने के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब और गांजा पीने वाले करीब डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम रातीबड़ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कलखेड़ा रातीबड़ के पास दो युवक गांजा पी रहे हैं. इलाके में भ्रमण कर रही पुलिस टीम गवाहों को लेकर मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कर दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम दुर्गेश पांडेय और संदीप कौल बताए. पुलिस ने उनके पास से गांजा पीने वाली चिलम और लाइटर समेत अन्य सामान जब्त किया. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इधर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में बागसेवनिया में तीन, शाहजहांनाबाद में दो, हनुमानगंज और गौतम नगर एक-एक, मंगलवारा में दो और निशातपुरा में तीन लोगों को पकड़ा गया. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इधर मिसरोद पुलिस ने ग्यारह मील ब्रिज के पास आकाश मीना और अजय मीना से 5500 रुपए की अवैध शराब जब्त की है. आरोपी कार में अवैध शराब रखकर ले जा रहे थे. इसी प्रकार गुनगा थाना पुलिस ने खेड़ी पुलिया के पास देवेंद्र अग्रवाल से डेढ़ हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की है.

Next Post

कार की टक्कर से स्कूटर सवार युवक घायल 

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 20 अक्टूबर. टीटी नगर इलाके में कार की टक्कर से स्कूटर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार राहुल दिवाकर (34) […]

You May Like