आरोपियों पर दर्ज हैें कई प्रकरण
आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण भी जब्त
इंदौर:नेशनल हाईवे पर रॉपी लगाकर लूट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है. आरोपियों के कब्जे से लूटे गए सोने चांदी के आभूषण भी जब्त किए है. पांचों आरोपियों पर पहले से कई अपराध दर्ज है. आरोपियों से और भी वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड मांगा है.
बड़गोंदा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिहोर ने बताया कि क्षेत्र में हुई लूट के घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशनों पर 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. इसके बाद टीम ने दर्जन भर स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की, साथ ही कई जगह चैकिंग पाइंट भी लगाए गए थे.
इसी बीच पुलिस को सरकारी व प्रायवेट वाहन चालक मुखबीर ने बताया कि रॉपी लगाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गोलू उर्फ वैभव, अर्जुन पिता रामकिशन, राम सोलंकी, अर्जुन पिता गजानंद व कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता नानूराम, दीपक उर्फ दीप्पू सरगरा नामक आरोपी है. आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरु की. पुसिल को पांचों आरोपी ग्राम खंडवा थाना सागोर जिला धार स्थित ऑटो टेस्टिंग रोड किनारे चाय की टापरी पर क्षेत्र छोड़ कर जाने की योजना बनाते मिले. इस पर पुलिस जब उनसे पुछताछ की तो वह भागने लगे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आए जहां आरोपियों ने अपना जुल्म कबूल कर लिया.
पांजरिया फाटा पर हुई थी वारदात
लूट की घटना 8 अक्टूबर की रात करीबन साढ़े 11 बजे के लगभग हुई थी. तेजाजी नगर में रहने वाले भानू राठौड़ अपनी सोनेट कार कसरावद से इंदौर आ रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे तीन पर स्थित पांजारिया फाटा के पास पेट्रोल पंप के सामने आरोपियों द्वारा योजनाद्ध तरीके से लगाई गई रॉपी के कारण पंचर हो गई थी, तो वह खुद स्टेपनी बदलने लगे थे. इसी बीच 6 अज्ञात आरोपियों नेउन्हें डरा धमका कर कार में बैठी महिलाओं के बदन से एक सोने की चेन, लॉकेट एक बदमाश ने खींच ली. दूसरे आरोपी ने महिला के हाथ में पहनी दो सोने की अंगुठियां एवं कान के एक जोड़ी टॉप्स और पहना बेन्टेक्स का कड़ा डरा कर उतरवा लिया. इसके बाद पांचों आरोपी उन्हें धमकाते हुए वहां से फरार हो गए थे. बड़गोंदा थाने पहुंचे फरियादी भानू राठौर ने थाने पहुंच कर पुलिस को रिपोर्ट लिखवाई थी.
आरोपियों पर 20 अपराध पहले से दर्ज है.
लूट के आरोपियों कान्हा उर्फ जितेन्द्र चौधरी पर बड़गौंदा, किशनगंज और सागौर थाने में 11 अपराध दर्ज है. आरोपी गोलू उर्फ वैभव झाझर के खिलाफ बड़गौंदा, किशनगंज व पिथमपुर सेक्टर 1 में 7 अपराध दर्ज है. जबकि राम उर्फ गोलू सोलंकी पर थाना बड़गौंदा व सागौर में 4 अपराध दर्ज है. इसी तरह आरोपी अर्जुन मालवीय पर थाना बड़गौंदा व सागौर में दो अपराध दर्ज है