नवानगर समिति प्रबंधक पर सहायक विक्रेता ने लगाया गंभीर आरोप

मामला सहायक विक्रेता कचनी-2 का उपायुक्त सहकारिता के यहां पहुंची शिकायत

सिंगरौली : नवानगर समिति प्रबंधक पर कचनी-2 के सहायक विके्रता मुकेश शाह ने मनमानी कार्य करने एवं विक्रेता नियुक्त करने के एवज में डेढ़ लाख रूपये लेने का गंभीर सनसनी खेज आरोप लगाते हुये उपायुक्त सहकारिता सिंगरौली के यहां लिखित शिकायत देकर जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांंग की है।कचनी-2 उचित मूल्य दुकान के सहायक विक्रेता मुकेश कुमार साहू ने बताया कि पिछले वर्ष 18 अक्टूबर को दुकान में सहायक के पद पर कार्य करने का अवसर मिला था।

इसके एवज में समिति प्रबंधक रमाशंकर शाह ने डेढ़ लाख रूपये लिया था। किन्तु उक्त दुकान का संचालन खुद समिति प्रबंधक करते हुये स्टॉक एवं खपत का कोई ब्योरा नही दिया जा रहा था। मशीन के अनुसार स्टॉक पूछे जाने पर शांत रहने और चिंता न करने का आश्वासन देते हुये खाद्य निरीक्षक से मिलकर स्टॉक ठीकठाक कराने का तसल्ली देते हैं। वही आरोप लगाया है कि समिति प्रबंधक के द्वारा अनाज खयानत के कारण मशीन और स्टॉक में अंतर आ रहा था। एक माह पूर्व उक्त दुकान का आवंटन कुछ दिन के लिए रोक दिया गया था। दस दिन बाद किसी तरह अनाज का आवंटन मिला तो वेयर हाउस के कुछ कर्मचारी दुकान पहुंच गाली गलौज देते हुये मारने पीटने की धमकी दी है।

जिसकी लिखित सूचना कोतवाली बैढ़न में दी गई थी। इसके बाद खयानत का आरोप लगाकर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुये विक्रेता के पद से पृथक करते हुये सहायक कोटेदार के रूप में ओमकार सिंह को दुकान संचालन का आदेश दे दिया है। मुकेश ने यह भी सनसनी खेज आरोप लगाया है कि समिति प्रबंधक ने पिछले वर्ष 17 अक्टूबर को कुल डेढ़ लाख रूपये लिया था। जिसमें 49 हजार रूपये अपनी बेटी शीतल शाह के फोन पे के माध्यम से रकम लिया था। यदि सरकारी रकम थी तो फोन पर रकम क्यो लिया। इसकी भी जांच कराया जाना आवश्यक है। मुकेश ने उक्त मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।

Next Post

निर्माणाधीन करोड़ों की लागत से बन रही पीसीसी सड़क में पड़ने लगी दरारे

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला चितरंगी विकास खण्ड के ग्राम चितावल खुर्द से चितावल कला तक, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का मामला चितरंगी : स्थानीय विकास खण्ड के चितावल खुर्द से ग्राम चितावल कला तक प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत […]

You May Like