डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर हाईकोर्ट सख्त

सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट ने डेंगू को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद राज्य शासन को एक सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये है। नवागत चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत एवं जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को नियत की है।जबलपुर निवासी विजय बजाज की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पक्ष रखा। जिन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में डेंगू की स्थिति खराब होती जा रही है।

पूरे प्रदेश में डेंगू फैल रहा है और हर दिन अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं। इस बार डेंगू वायरस के मजबूत वेरिएंट के कारण मौतें बढ़ रही हैं। नगरीय निकायों की लापरवाही के चलते प्रदेश में डेंगू तेजी से फैल रहा है। दलील दी गई कि नगर निगम व अन्य नगरीय निकायों द्वारा आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में कहीं भी फॉगिंग मशीनों का सही उपयोग नहीं हो रहा है। यदि उचित कीटनाशक के साथ फॉगिंग मशीनों का उपयोग किया जाए और स्वच्छता बनाए रखी जाए तो डेंगू वायरस को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। सुनवाई पश्चात न्यायालय ने उक्त निर्देश दिये।

Next Post

ट्रेन से कटे युवक की मौत

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: ग्वारीघाट थाना अंतर्गत आस्थानगर के पास टे्रन से कटकर एक युवक की मौत हो गई।  रेल्वे स्टेशन ग्वारीघाट से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्तगी […]

You May Like