पार्टनर का कार से अपहरण कर की मारपीट 

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

भोपाल, 11 सितंबर. निशातपुरा में रहने वाले एक युवक का मंगलवार रात कार में सवार चार लोगों ने जबरन अपहरण कर लिया और मारपीट कर दी. बाद में उसे छोड़कर चले गए. पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर व्यवसाय में पार्टनर रहे युवक और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक बृज कालोनी करोंद निवासी राजेश मीणा (30) शराब कारोबारी है. वह पहले अंशुल गुर्जर के साथ पार्टनर था. बाद में उनके बीच व्यवसाय को लेकर विवाद हो गया तो दोनों अलग हो गए थे. मंगलवार रात करीब आठ बजे राजेश अपनी ही कालोनी में एक मैकेनिक की दुकान पर बैठा गाड़ी सुधरवा रहा था. इसी बीच अंशुल गुर्जर अपने साथियों के साथ पहुंचा. उसने राजेश को बातचीत करने के लिए कार में चलकर बैठने का बोला तो राजेश ने मना कर दिया. इस पर अंशुल और उसके साथियों ने उसे जबरन कार में बिठा लिया. रास्ते में राजेश के साथ मारपीट की और बाद में उसे चौकसे ढाबा के पास छोड़कर भाग निकले. घटना का वीडियो हुआ वायरल मंगलवार रात हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सुबह जब आरोपियों ने राजेश को छोड़ दिया तो उसने परिजनों से संपर्क किया. उसके बाद पुलिस ने उसे थाने बुलाया, जहां राजेश ने अंशुल और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. बताया जाता है कि बीते फरवरी महीने में अंशुल गुर्जर के पिता ने राजेश मीणा के खिलाफ परवलिया थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया था.

Next Post

शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष सुविधाएं उपलब्ध करने वाला पहला राज्य मध्यप्रदेश

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल : बुधवार, 11 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश देश के शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष सुविधाएं उपलब्ध करने वाला पहला राज्य बन गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन […]

You May Like