मोबाइल कोर्ट में दिव्यांगजनों की होगी सुनवाई

आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण के मोबाइल कोर्ट द्वारा 24 नवम्बर को चीनौर में की जायेगी सुनवाई
ग्वालियर : आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण के चलित न्यायालय द्वारा 24 नवम्बर को जिले के ग्राम चीनौर में दिव्यांगजनों की शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई की जायेगी। इस दिन प्रात: 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक चीनौर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में यह सुनवाई होगी।

संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त नि:शक्तजन के मोबाइल कोर्ट द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, सहायक उपकरण, पेंशन व छात्रवृत्ति, दिव्यांगजनों को शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश देने में आरक्षण शासकीय रोजगार व नौकरियों में आरक्षण इत्यादि समस्याओं की सुनवाई की जायेगी। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत प्रदत्त अधिकारों एवं सुविधाओं से संबंधित शिकायतें, दिव्यांगता के आधार पर भेदभाव संबंधी शिकायतों सहित अन्य ऐसी शिकायतों की सुनवाई भी होगी जो दिव्यांगों के अधिकारों का हनन करती हों।

Next Post

मूसाखेड़ी पर बना रहा एमपीआरडीसी ओवर ब्रिज

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 8 सौ मीटर लंबा और 6 लेन चौड़ा इंदौर: पूर्वी रिंग रोड के मुसाखेड़ी चौराहे पर मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ओवर ब्रिज बना रहा है. उक्त ब्रिज 8 मीटर लंबा और छह लेन चौड़ा बनाया जा रहा […]

You May Like