केदारनाथ में 57.64 फीसदी मतदान के साथ संपन्न उपचुनाव

रुद्रप्रयाग 20 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड के केदारनाथ विधान सभा पर बुधवार को हुए उपचुनाव में शाम छह बजे तक कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौरभ गहरवार ने सफलता व शांति पूर्वक संपन्न हुए मतदान के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों-कार्मिकों को बधाई दी है। साथ ही सभी जनपद वासियों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

श्री गहरवार ने विधान सभा उप निर्वाचन के मतदान के बाद बताया कि 07-केदारनाथ उप निर्वाचन में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि विधान सभा उप निर्वाचन में इस बार कुल 90 हजार, 875 मतदाता थे जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता तथा 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आज हुए मतदान में कुल 53 हजार 526 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिसमें 28 हजार 329 महिला मतदाता तथा 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।

उन्होंने बताया कि विधान सभा के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन हेतु मतदेय स्थलों हेतु तैनात अधिकतर पोलिंग पार्टियां आज वापस आना शुरू हो गई हैं।

इसके साथ ही निर्वाचन आयोग से मिली अनुमति के बाद सात पोलिंग पार्टियां कल प्रातः लगभग 9-10 बजे तक अगस्त्यमुनि मतगणना केंद्र में पहुंच जाएंगी।

Next Post

किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक 

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ग्राम रैदुअरिया में हुई घटना नवभारत न्यूज रामपुर नैकिन 20नवम्बर। जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रैदुअरिया में एक किराने की दुकान में बुधवार सुबह करीब 7 बजे अचानक आग […]

You May Like