नई दिल्ली (वार्ता) केंद्रीय मंत्री शोभा करन्दलाजे ने कर्नाटक में नागमंगला में गणपति यात्रा पर हमले की घटना में प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) के एजेन्टों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराए जाने की मांग की है।
उन्होंने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा है कि हमले में शामिल लोग दूसरे राज्य के थे और यह घटना कर्नाटक सरकार की विफलता को दर्शाती है।
सूक्ष्म ,लघु और मझोले उद्यम विभाग की राज्य मंत्री करान्दलाजे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “
“मैं नागमंगला घटना की एनआईए जांच की मांग करता हूं जहां प्रतिबंधित पीएफआई एजेंटों ने गणेश जुलूस पर हमला किया और लगभग 25 दुकानें जला दीं। स्थानीय लोग शिकायत कर रहे हैं की इन हमलों में अपरिचित चेहरे शामिल थे, जिससे केरल के असामाजिक तत्वों को लेकर चिंता बढ़ जाती है। इस विफलता के लिए कर्नाटक सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”