ओवरब्रिज के बचे काम में बारिश बनी बाधा
इंदौर: पश्चिम क्षेत्र में एबी रोड राऊ चौराहे पर दिनभर यातायात जाम लग रहा है. इसकी वजह फ्लाई ओवर ब्रिज का बचा काम बारिश के कारण पूरा नहीं होना है. वहीं दूसरी तरफ ब्रिज के दोनों आने जाने के रास्ते गड्ढे से भरे पड़े हैं.राऊ चौराहे पर एनएचएआई फ्लाई ओवर ब्रिज बना रहा है. उक्त ब्रिज निर्माण के कारण इंदौर से मुंबई, महू जाने और मुंबई, पीथमपुर से आने वाले वाहनों से दिनभर यातायात जाम रहने लगा है. स्थिति यह है कि उक्त राऊ चौराहे पर दो पहिया वाहनों को एक एक घंटा निकलने में लग रहा है. इतना ही नहीं कार और भारी वाहन तो दो से तीन घंटे तक फंसे रहते है.
यातायात जाम लगने की वजह ब्रिज निर्माण के दौरान आने जाने वाले सर्विस रोड पर अनगिनत गड्ढे है. गड्ढों में भारी वाहन और कार फंस जाते हैं, वहीं जल्दी के चक्कर में कार और दो पहिया वाहन चालक उल्टी सीधी गाड़ी फंसा देते हैं. भारी वाहन रेंगते रहते हंै, भारी वाहन गड्ढों में छोटे वाहन को जगह देने के चलते आगे नहीं बढ़ पाते हैं. फिलहाल राऊ चौराहे पर जाम की स्थिति बुरी है कि वहां से शहर में प्रवेश करना हो या बाहर निकलना हो, दोनों ही मामले में कम से कम कार से एक घंटा और बस से दो घंटे का समय लगना तय है. दूसरी तरफ राऊ ओवरब्रिज निर्माण का काम पूरा हो चुका है. ब्रिज पर बारिश के कारण डामरीकरण और अन्य छोटे छोटे काम नहीं हो पा रहे है. इस कारण ब्रिज शुरू होने में लेट लतीफी हो रही है.
इनका कहना है
एनएचएआई के रीजनल मैनेजर सोमेश बांझल ने कहा कि ब्रिज पर एक महीने का काम बचा है. बारिश के कारण डामरीकरण नहीं कर पा रहे है और छोटे-छोटे फिनिशिंग के काम बाकी है. बारिश बंद होने पर एक माह में ब्रिज शुरू हो जाएगा