मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार शुजित सरकार का कहना है कि उन्हें फिल्म आई वांट टू टॉक बनाने का विचार जीवन के अनुभव से आया है।
पीकू और अक्टूबर जैसी भावुक फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक शूजित सरकार एक नई फिल्म लेकर आए हैं, जिसका नाम आई वांट टू टॉक है। शुजित सरकार ने बताया कि इस फिल्म का विचार उनके अपने जीवन के अनुभवों और लोगों के आपसी रिश्तों और बातचीत को देखने से आया है।
शूजित सरकार ने बताया कि उनकी पिछली फिल्में, जैसे पीकू, जो शुरुआत में कांस्टीपेशन (कब्ज) की कहानी लग रही थी, असल में उनके लिए बेहद निजी थीं। उन्होंने हुए बताया, जब मैंने पीकू लिखी थी, तो शुरू में कई लोगों को लगा कि यह बंगाली फिल्म होगी या फिर इसमें कब्ज जैसी चीजों का जिक्र था, इसलिए उन्हें आश्चर्य हुआ। लेकिन फिल्म देखने के बाद उनकी राय पूरी तरह बदल गई। मेरे लिए, यह एक बहुत ही निजी कहानी थी। फिल्म अक्टूबर के साथ भी ऐसा ही हुआ। ये सभी फ़िल्में बेहद निजी हैं और मेरे अपने अनुभवों और ऑब्जर्वेशन पर आधारित हैं।
शूजित सरकार ने कहा कि ‘आई वांट टू टॉक’ भी उनके अपने जीवन के अनुभवों से आई है, जिसमें बातचीत के महत्व पर ध्यान दिया गया है, या फिर इसकी कमी पर। उन्होंने कहा,मेरे कई दोस्तों ने मुझसे कहा, ‘मैं अपने पिता से बात नहीं कर पाया, मैं अपनी मां से बात नहीं कर पाया। काश, मैं अपने दिल की सारी बातें कह पाता।
शूजित सरकार द्वारा निर्देशित, आई वांट टू टॉक 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन,जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिड़ी और शूजीत सरकार द्वारा किया गया है।