निकितन धीर ने श्रीमद रामायण’ में ‘सीता हरण’ सीन में ऋषि की भूमिका काफी तैयारी की

मुंबई, (वार्ता) टीवी के जानेमाने अभिनेता निकितन धीर ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे शो श्रीमद रामायण में सीता हरण सीन के लिये ऋषि की भूमिका निभाने के लिए काफी तैयारी की।

निकितन धीर ने ‘श्रीमद रामायण’ में रावण की भूमिका निभायी है।

श्रीमद रामायण में अबतक दिखाया गया है कि कैसे राक्षस राजा रावण माता सीता का अपहरण कर लेता है और उन्हें बचाने और उनकी रक्षा करने के प्रयास में, जटायु रावण से लड़ता है।

दूसरी ओर, भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण माता सीता की खोज शुरू करते हैं और रास्ते में उनके आभूषण पाते हैं, जिससे उन्हें यह निर्धारित करने में मदद मिलती है कि सीता किस दिशा में गई होंगी।
तभी उन्हें एहसास होता है कि उनका अपहरण कर लिया गया है।

शक्तिशाली राक्षस रावण ने सीता हरण के लिये एक ऋषि का रूप धारण कर लिया।

निकितिन धीर ने बताया,एक एक्टर के रूप में मैं खुद को रावण के व्यक्तित्व की जटिलता और गहराई की ओर आकर्षित पाता हूं।

जब मुझे एक ऋषि का वेश धारण करना था, जो रावण के बिल्कुल विपरीत है तो इसके लिए कुछ तैयारी करनी पड़ी।

माता सीता को मनाने के लिए उग्रता को कम करने से लेकर शालीन रूप धारण करने तक, इस रूप में आने से पहले, मैंने अपने दिमाग को शांत रखकर और अपने स्वर को बदलकर चरित्र को मूर्त रूप देने की कोशिश की।

मेरे इस किरदार का उद्देश्य न केवल दर्शकों को मोहित करना है, बल्कि उन्हें आत्मनिरीक्षण की यात्रा पर आमंत्रित करना, नैतिकता, नियति और अच्छे-बुरे के बीच शाश्वत लड़ाई की खोज के लिए प्रेरित करना भी है, जो हम सभी के भीतर है।

‘श्रीमद रामायण’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

Next Post

अरमान मलिक ने फ़िल्म ‘पटना शुक्ला’ के लिये प्रेरक गीत ‘जीतेगा तेरा जुनून’ गाया

Tue Apr 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने गायक-गीतकार अरमान मलिक ने फ़िल्म ‘पटना शुक्ला’ के लिये प्रेरक गीत ‘जीतेगा तेरा जुनून’ गाया है, जिसे लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अरमान मलिक इस समय संगीत के क्षेत्र में […]

You May Like