मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने गायक-गीतकार अरमान मलिक ने फ़िल्म ‘पटना शुक्ला’ के लिये प्रेरक गीत ‘जीतेगा तेरा जुनून’ गाया है, जिसे लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
अरमान मलिक इस समय संगीत के क्षेत्र में टॉप पर हैं और लगातार अपने संगीत से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर रहे हैं।
अब, उन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई राजनीतिक ड्रामा फ़िल्म ‘पटना शुक्ला’ के लिए ‘जीतेगा तेरा जुनून’ नामक एक दिल को छू लेने वाला गीत गाया है, जिसमें रवीना टंडन मुख्य भूमिका में हैं।
इस गीत को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है, जिन्होंने अरमान मलिक की दिल को छू लेने वाली आवाज़ और संगीत प्रतिभा की सराहना की है।
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अरमान मलिक ने फिल्म पटना शुक्ला का पोस्टर शेयर करते हुए कहा, इस फिल्म में ‘जीतेगा तेरा जुनून’ नामक एक खूबसूरत ट्रैक है! इसे अभी देखें!
इसके अलावा, अरमान मलिक ने हाल ही में फिल्म ‘दो और दो प्यार’ के लिए ‘जज्बाती है दिल’ नामक एक नए गाने को अपनी आवाज़ दी है।