मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
‘चंदू चैंपियन’ के नये पोस्टर में कार्तिक आर्यन हाथ में बॉक्सिंग ग्लव्स पहने बॉक्सर अवतार में नजर आ रहे हैं।
‘चंदू चैंपियन’ का नया पोस्टर ब्लैक एंड व्हाइट है।
आंख के पास चोट का निशान, मुंह में सेफ्टी गार्ड्स और हाथों में बॉक्सिंग गलव्स पहने कार्तिक नजर आ रहे हैं।
‘चंदू चैंपियन’ के पोस्टर के साथ-साथ मेकर्स ने एक बार फिर कार्तिक आर्यन की फिल्म की सिनेमाघरों में आने की तारीख ऑफिशियली अनाउंस कर दी है. साजिद नाडियाडवाला निर्मित और कबीर खान निर्देशित फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।