महिला गोल्फ स्पर्धा में अदिति, दीक्षा ने किया निराश

पेरिस (वार्ता) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर पेरिस ओलंपिक में महिला गोल्फ मुकाबले में शनिवार को चौथे राउंड की स्पर्धा के बाद पदक तक नहीं पहुंच सकी और अखिरी राउंड में क्रमशः टी29 और टी49 पर रहीं।

अदिति अशोक ने 2-ओवर 290 के अंतिम स्कोर के साथ टी29 पर जगह बनाई। वहीं दीक्षा डागर ने 13-ओवर 301 के कुल स्कोर के साथ टी 49 पर रही।

अदिति अशोक आज 4-अंडर 68 के साथ जोरदार वापसी करते हुये अंतिम स्थान 11 पायदान सुधर किया और उसका कुल स्कोर 2-ओवर 290 रहा। अदिति ने स्पर्धा के आखिरी दिन सात बर्डी और तीन बोगी दर्ज की

स्पर्धा का स्वर्ण पदक न्यूजीलैंड की लिडिया को ने 10-अंडर 278 के स्कोर के साथ जीता।

इससे एक दिन पहले भारत की अदिति अशोक और दीक्षा डागर ने टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रदर्शन बाद रैंकिंग घट गई थी। दिन की शुरुआत टी14 से करने वाली अदिति अशोक ने तीसरे राउंड में 7-ओवर पार का स्कोर दर्ज किया और कुल 6-ओवर 222 के स्कोर के साथ स्टैंडिंग में टी40 पर खिसक गईं।

वहीं, दीक्षा डागर ले गोल्फ नेशनल में आज 8-ओवर पार के प्रदर्शन के बाद, रैंकिंग में 7-ओवर 223 के कुल स्कोर के साथ टी14 से टी42 पर पहुंच गईं।

महिला गोल्फ टूर्नामेंट में मेडल की रेस में वापस लौटने के लिए भारतीय जोड़ी को शनिवार को चौथे दौर में 15 शॉट से अधिक के अंतर को पार करना होगा।

भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को दूसरे दौर के अंत तक 1-अंडर 143 का स्कोर दर्ज किया था।

Next Post

एशिया में ही होगा महिला विश्वकप, बीसीबी करेगा बंगलादेश की अंतरिम सरकार से बात

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुबई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को कहा है कि एशिया में ही महिला टी-20 विश्वकप खेला जायेगा और टूर्नामेंट की तिथि समान रहेगी। इसको लेकर बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड बंगलादेश की अंतरिम सरकार से बात […]

You May Like