मुंह पर कालिख पोती, जूते की माला पहनाकर जुलूस निकाला

जिस महिला से छेडख़ानी हुई उसने भी आरोपी को बेल्ट से पीटा

मंदसौर। मंदसौर के भानपुरा थाना क्षेत्र के यशोदा चौकी के आखि गांव में एक युवक के मुंह पर कालिख पोत कर जूते की माला पहनाकर गांव में घूमाया गया। आरोप है कि युवक 23 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ करता था। मामला 29 सितंबर का बताया जा रहा है जबकि इस वीडियो आज (बुधवार) सामने आया है।
गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक की पिटाई कर उसके मुंह पर कालिक पोती और जूते की माला पहनकर गांव में घुमाया। इस दौरान गांव के युवकों ने युवक से मारपीट भी की। बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की उसने भी युवक की बेल्ट से पिटाई की।
– दलित संगठन की चेतावनी पर हुआ प्रकरण
जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर को हुई इस घटना की स्नढ्ढक्र भेसोदा चौकी पर नहीं लिखी गई। इसके बाद दलित संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी तो एक दिन पहले 1 अक्टूबर को दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। दलित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं मारपीट करने वाले दो युवकों के खिलाफ एस्ट्रोसिटी एक्ट और मारपीट धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Next Post

ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा, महिला ने बच्चे को दिया जन्म

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर, 2 अक्टूबर. दतिया निवासी एक महिला ने साबरमति ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने महिला को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां दोनों का […]

You May Like