शाजापुर, 2 अक्टूबर. दतिया निवासी एक महिला ने साबरमति ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने महिला को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार रोशनी पति उमेश कुमार 27 निवासी भांडेर दतिया साबरमति ट्रेन से गुजरात जा रही थी. लेकिन मक्सी शाजापुर के बीच महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. इस पर परिजनों ने रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर रेलवे में पदस्थ महिला को बुलवाया गया और जब ट्रेन शाजापुर पहुंची वहां महिला अधिकारी ने ट्रेन में ही महिला की डिलेवरी की और महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी गई. इस पर पायलेट मनोज कुशवाह और चांद खां मौके पर पहुंचे और महिला को प्राथमिक उपचार दिया और महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है. वहीं करीब आधे घंटे तक ट्रेन शाजापुर स्टेशन पर खड़ी रही.