गर्भपात की दवाई खिलाई तो हुआ खुलासा
भोपाल, 3 अक्टूबर. जहांगीराबाद पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की रिपोर्ट पर कालेज छात्र के खिलाफ शारीरिक शोषण करने और पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी करीब एक साल से पीडि़ता का शोषण कर रहा था. कुछ समय पहले किशोरी गर्भवती हुई तो उसने गर्भपात की दवाई खिला दी. पीडि़ता की तबीयत बिगड़ी तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी आठवीं तक पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रहती है. उसके माता-पिता काम पर जाते हैं. मूलत: सीहोर का रहने वाला 20 वर्षीय युवक उसके घर के सामने वाले कमरे में किराए पर रहता था. वह भोपाल में कालेज की पढ़ाई कर रहा था. आमने-सामने रहने के कारण दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. कुछ महीने पहले किशोरी घर पर अकेली थी, तभी छात्र ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में वह बदनाम करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा. कुछ दिनों पहले किशोरी गर्भवती हुई तो छात्र ने उसे गर्भपात की दवाई खिला दी. अचानक तबीयत बिगडऩे पर किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पूछताछ करने पर उसने परिजनों को छात्र की करतूत के बारे में बताया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो किशोरी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. फिलहाल किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.