लोग जागे जब तक सड़कें साफ दिखाई दी

500 टन ज्यादा निकाला कचरा

 

इंदौर। इंदौर सफाई में नंबर वन यूं ही नहीं है। यहां 365 दिन सफाई का जज्बा कायम रहता है। कल दिवाली के कारण पूरे शहर में पटाखों का कचरा सड़कों पर हो गया था। नगर निगम के सफाईकर्मी भी उतनी ही मुस्तैदी से सुबह चार बजे से कचरा साफ करने में लग गए।

नगर निगम का सफाई अमला सुबह चार बजे ही मैदान में आ गया। दिवाली के पटाखों को कचरा और गंदगी साफ करने में जुट गया। निगम के सफाई कर्मियों के साथ आयुक्त शिवम वर्मा और सभी अधिकारी सुबह चार बजे मैदान में थे। शिवम वर्मा ने पूरे शहर की मुख्य सड़कों की सफाई और फिर कॉलोनियों, गलियों की सफाई व्यवस्था करवाई। यहीं नहीं शहर की मुख्य सड़कों पर बारूद न उड़े, इसके लिए टैंकरों से छिड़काव भी करवाया।

लोग सुबह सो कर उठते, उसके पहले पूरे शहर से कचरा उठा लिया गया था।

आयुक्त शिवम वर्मा ने स्वयं सफाई की कमान संभाली और शहर की सड़कों पर कचरा उठाने की मॉनिटरिंग की।

शहर में रोजाना 1 हजार टन कचरा निकलता है , दीपावली के कारण 500 टन कचरा ज्यादा निकाला , फिर निगम ने सारा कचरा उठाकर टेंचिंग ग्राउंड और कचरा स्टेशन पर पहुंचा दिया।

Next Post

वाहनों में की जमकर तोडफ़ोड़, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. अंजनी और सेठी नगर में बदमाशों ने कई वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ की. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने बदमशों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर उनकी तलाश शुरु की. विजय नगर थाना क्षेत्र के अंजनी नगर में […]

You May Like