जापान में ट्रेन दुर्घटना के बाद रेल सेवा बहाल

टोक्यो, 19 नवंबर (वार्ता) जापान के उत्तरी प्रांत होक्काइडो में साप्ताहांत में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण कुछ खंडों में सेवा बाधित होने के बाद जेआर हाकोडेट रेलवे लाइन पर मंगलवार को परिचालन दोबारा शुरू हो गया।

होक्काइडो के दक्षिणी शहर हाकोडेट के निकट एक कस्बे में शनिवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इससे कुछ यात्री और वाणिज्यिक रेल सेवाएं बाधित हुईं। टूटी हुई पटरियों और क्षतिग्रस्त रेलगाड़ियों को बदलने का काम आज सुबह तक पूरा हो गया।

जेआर होक्काइडो ने बताया कि दुर्घटना के कारण एक्सप्रेस और स्थानीय सेवाओं सहित 104 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिससे लगभग 19,500 यात्री प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के पीछे के कारणों की परिवहन सुरक्षा बोर्ड जांच कर रहा है।

Next Post

मैक्रों के एआई शिखर सम्मेलन के लिए ट्रम्प, मस्क को आमंत्रित करने की उम्मीद

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन 19 नवंबर (वार्ता) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के फरवरी 2025 में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके करीबी सहयोगी अरबपति एलन मस्क को पेरिस आमंत्रित करने […]

You May Like